चैम्पियंस ट्रॉफी : साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 192 रनों का आसान लक्ष्य

0
चैम्पियंस
फाइल फोटो

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉपी के मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 192 रनों का आसान लक्ष्य दिया है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191रन बनाए. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से भुवनेश्वर और जसप्रीत ने दो-दो विकेट लिए, जबकि आश्विन, पांड्या और जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.

साउथ अफ्रीका की तरफ़ से क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाएं. 31वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर जेपी डुमिनी को अंपायर ने पगबाधा करार दिया, लेकिन उन्होंने रीव्यू ले लिया, जिसमें नॉटआउट निकले. 32वें और 33वें ओवर में चार-चार रन बने. 34वें ओवर में पांड्या ने फाफ डुप्लेसिस को 36 रन पर बोल्ड कर दिया. 35वें और 36वें ओवर में कुल छह रन आए. 37वें ओवर में 167 के स्कोर पर बुमराह ने प्रोटियाज टीम को छठा झटका दे दिया. उन्होंने क्रिस मॉरिस (4) को भुवी से कैच कराया. 38वें और 39वें ओवर में कुल आठ रन बने. 40वें ओवर में तीन रन बने. 41वें ओवर में बुमराह ने एंडिले पी को पगबाधा आउट कर दिया. 43वें ओवर में भुवी ने रबाडा (5) को धोनी से कैच करा दिया.

इसे भी पढ़िए :  इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, फाइनल में भारत से हो सकता है मुकाबला

टीम इंडिया के गेंदबाज प्रभावी तो दिखे, लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए. 16वें ओवर में अश्विन ने पांच रन दिए. 17वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने चार रन दिए. 18वें ओवर में अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने अमला (35) को धोनी से कैच कराया. ओवर में छह रन खर्च हुए. 19वें ओवर में सात रन बने. 20वें ओवर में अश्विन की गेंद पर एक चौके सहित 10 रन बने. 21वें और 22वें ओवर में कुल 10 रन बने. 23वें और 24वें ओवर में कुल 12 रन खर्च हुए. 25वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने क्विंटन डिकॉक (53 रन, 72 गेंद) को बोल्ड कर दिया और तीन रन खर्च किए. 26वें ओवर में पांड्या को दो चौके पड़ गए और 12 रन खर्च हुए. 27वें और 28वें ओवर में आठ रन बने. 29वें ओवर में जडेजा की दूसरी गेंद पर एबी डिविलियर्स (16) रनआउट हो गए. उनको पांड्या के थ्रो पर धोनी ने आउट किया. 140 रन पर प्रोटियाज का तीसरा विकेट गिरा. 30वें ओवर में अश्विन की पहली ही गेंद पर डुप्लेसिस और मिलर में मिक्सअप हो गया और मिलर को रनआउट होकर जाना पड़ा.

इसे भी पढ़िए :  Live INDvsAUS Test : ऑस्ट्रेलिया को मिला पहला जीवनदान