क्रिकेटर युवराज सिंह 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। युवराज एंड हेजल प्रीमीयर लीग वाले शादी के कार्ड छप चुके हैं। इसे 300 हाई-प्रोफाइल लोगों को भेजा जा चुका है। जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड से जुड़े दिग्गज नाम शामिल हैं। आमंत्रित किए गए ज्यादातर लोगों के आने की उम्मीद भी है। प्री-वेडिंग फंक्शन मंगलवार से ललित होटल में शुरू हो जाएंगे। जिसमें पारंपरिक हल्दी सेरेमनी होगी जो पूल साइड पर की जाएगी। खाने के मेन्यू में भारतीय, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, इटैलियन और थाई शामिल होगा। फतेहगढ़ साहिब में शादी होगी। यह जगह चंढीगढ़ से 50 किलोमीटर दूर है। युवराज की मां शबनम पंचकुला के मनसा देवी कॉम्पलेक्स में हैं जोकि जोड़े का नया घर होगा। वहां वो सारी तैयारियों को पूरा करवाने में लगी हुई हैं। 30 नवंबर को शादी के उम्मीद है कि युवराज और हेजल अपने इसी नए घर में शिफ्ट हो जाएं।
अगले पेज जानें कौन-कौन होंगे शामिल