टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के बाद इशांत शर्मा के घर में भी शहनाई बजने वाली है। दरअसल, आज ईशांत शर्मा, मंगेतर अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगें। इस मौके पर दोनों परिवारों के सदस्यों के अलावा करीबी दोस्त ही मौजूद होंगे।
इशांत की शादी की रस्में 4 दिंसबर से वाराणसी में पूजा के साथ शुरू हुईं थीं। शादी की रस्में शुरू होने की जानकारी खुद इशांत ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर के दी थी। उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा था, ‘Wedding week is start with pooja!!’
बास्केट बॉल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह ने दिल्ली यूनीवर्सिटी के ‘जीसस एंड मैरी’ कॉलेज से पढ़ाई की है। प्रतिमा दिल्ली यूनीवर्सिटी की बास्केट बॉल कैप्टन रह चुकी हैं। इशांत की पहली मुलाकात डीडीए के बास्केट बॉल ग्राउंड पर हुई और यहीं इशांत को उनसे प्यार हुआ।
पिछले हफ्ते ईशांत ने प्रधानमंत्री को भी शादी के लिए निमंत्रण दिया। इसके लिए अपनी मंगेतर के साथ प्रधानमंत्री से मिले। जिसकी तस्वीर इंस्टा पर शेयर की।