ओलंपिक पदक विजेता साक्षी और सिंधु के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा एलान

0

रियो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और पहलवान साक्षी मलिक पर ईनामों की बारिश जारी है। हरियाणा सरकार के बाद अब दिल्ली सरकार ने भी दोनों ओलंपिक पदक विजेताओं को ईनाम देने की घोषणा की है। सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक को 1 करोड़ रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है वहीं सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु को 2 करोड़ रूपये देकर सम्मानित करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  INDvsBAN: दूसरे दिन का खेल समाप्त, बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट पर 41 रन

यह एलान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया है। सिसोदिया साक्षी के घरवलों को बधाई देने रोहतक गए थे। वहीं इस इनाम की घोषणा की गई।

इसे भी पढ़िए :  चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, आज न्यूजीलैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से

manish shishodia

साथ ही मनीष सिसौदिया ने यह भी कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी गोल्ड मेडल लेकर आता है तो उसे दिल्ली सरकार 4 करोड़ रूपए देगी।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: भारतीय पुरूष टीम का सपना बेल्जियम ने तोड़ा, ओलंपिक से बाहर