इंगलैंड ने दी 537 की चुनौती, भारतीय टीम का खेल शुरू

0
537

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे राजकोट टेस्ट का दूसरे दिन के आखिरी सत्र में भारत ने अपनी पारी शुरु की। इससे पहले इंग्लैड की पारी 160 के करीब ओवर खेलने के बाद 537 रन पर सिमटी।

new1

दिन के पहले सत्र में मोइन अली (117) ने अपना शतक पूरा किया। इसके साथ बेन स्टोक्स ने भी शानदारी 128 रनों की पारी खेली। स्टोक्स को उमेश यादव ने आउट किया। दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों मे जमकर चौके-छक्के बरसाए और भारतीय गेंदबाजों के हौंसले पस्त कर दिए। भारतीय फील्डरों ने जमकर कैच टपकाए, भारत को 537 रनों की चुनौती दी गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  सार्क की मेजबानी को उत्सुक पाक ने भारत पर लगाया सम्मेलन रद्द करने का आरोप

दिन के पहले सत्र में शमी ने अली और जॉन बेयरस्टो (46) को आउट किया। पहले सत्र के 30 ओवर में 139 रन बने। दूसरे सत्र में जडेजा ने विकेट झटके, मगर स्टोक्स का बल्ले चलता रहा और इंग्लैंड 500 के पार पहुंचा। अब इस मैच में भारत की वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है। भारत के लिए सबसे खराब बात यह रही कि अश्विन और मिश्रा दोनों ही प्रभाव डालने में बेअसर दिखे। अश्विन ने भले ही 2 विकेट लिए, मगर 160 से अधिक रन भी लुटाए। मिश्रा को भी एक ही सफलता मिली और उन्होंने 98 रन दिए। अश्विन को खेलने में किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज को कोई दिक्कत नहीं हुई।

इसे भी पढ़िए :  वीवीएस लक्ष्मण के बचाव में आया बीसीसीआई

भारत के लिए विकेट लिए जडेजा ने 3, अश्विन, शमी और यादव को 2-2 और मिश्रा को 1 विकेट मिला। इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बात की जाए, तो उन्होंने कागज पर दिखने वाली गहराई को मैदान पर भी साबित किया और मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन साझेदारियां निभाई। स्टुअर्ट ब्रॉड अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  विजेंदर सिंह ने प्रो-बॉक्सिंग में चीन के बॉक्सर को हरा, एकसाथ हासिल किए दो खिताब