गुजरात ने रचा इतिहास, मुंबई को हराकर पहली बार बना रणजी चैंपियन

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पार्थिव के अलावा मनप्रीत जुनेजा ने भी 54 रनों का अहम योगदान दिया। पार्थिव 46वीं बार फाइनल खेल रही मुंबई की पहली पारी 228 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद गुजरात ने पार्थिव (90) और मनप्रीत (77) की पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 328 रन बनाते हुए 100 रनों की बढ़त ले ली थी।

इसे भी पढ़िए :  वीरेंद्र सहवाग ने भी किया टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन, दौड़ में सबसे आगे

मुंबई ने दूसरी पारी में 411 रन बनाते हुए गुजरात के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा था। चिराग गांधी (नाबाद 11) ने टीम के लिए विजयी शॉट लगाया। गांधी के साथ रुजुल भट्ट 27 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इसे भी पढ़िए :  स्टार बल्लेबाज से बिजनेसमैन बनें कोहली
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse