बेंगलुरु : भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन उमेश यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने डीआरएस लेने के लिए इशारों-इशारों में ड्रेसिंग रूम से मदद मांगने की कोशिश की थी। इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी इस हरकत को खेल भावना के विपरीत करार देते हुए ‘धोखा’ बताया था। अब इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी अपने हमवतन स्मिथ को ही लताड़ा है।
माइकल क्लार्क ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम से जानना चाहूंगा कि वह डिसिजन रिव्यू सिस्टम का उसके नियमों के मुताबिक ही इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। यदि ऐसा नहीं किया जा रहा है तो यह अस्वीकार्य है।’ क्लार्क ने कहा कि यदि स्मिथ ड्रेसिंग रूम से मदद मांग रहे थे तो इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
क्लार्क ने कहा, ‘नए नियम के मुताबिक डीआरएस लेने के लिए सिर्फ अपने साथ क्रीज पर मौजूद साथी बल्लेबाज से ही सलाह ले सकता है, यदि ऐसा नहीं किया जाता तो यह गलत है।’ क्लार्क ने कहा, ‘मेरी चिंता यह है कि जब आप फुटेज देखते हैं तो पता चलता है कि पीटर हैंड्सकॉम्ब ने ही स्मिथ को सलाह दी थी कि वह सपॉर्ट स्टाफ से इस बारे में सलाह लें।’
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के चौथे और निर्णायक दिन मंगलवार को स्टीव स्मिथ उमेश यादव की गेंद पर जब LBW आउट हुए, तो उन्होंने अंपायर के इस डिसिजन पर DRS लेना चाहा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास बचे एकमात्र DRS रिव्यू को वह बर्बाद नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम से पूछा कि क्या वह अंपायर के अपने खिलाफ गए इस निर्णय को चैलेंज करें या नहीं। स्टीव का यह बर्ताव खेल भावना के खिलाफ है।
अगले पेज पर पढ़िए- अंपायर ने स्मिथ से क्या कहा था