ट्वीटर पर राहुल पर कसा तंज, जवाब में राहुल ने किया क्लीन बोल्ड

0
राहुल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन से हराया। भारतीय टीम दोनों पारियों में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ये टीम वो थी जो पिछले 19 मैचों में अपराजय थी।

टीम इंडिया का ऐसा प्रदर्शन देख क्रिकेट फैन्स काफी नाराज हुए। इसमें कोई शक भी नहीं कि टीम का पहले मैच में परफॉर्मेंस बेहद खराब था। लेकिन टीम इंडिया हर वक्त जीत के रथ पर सवार रहे ये भी मुमकिन नहीं। जब ये ही टीम जीत जाती है तो फैन्स इनकी जमकर तारीफ करते हैं और जब हारती है तो खूब अलोचना करते हैं। खासकर ये आलोचना सोशल मीडिया पर ज्यादा दिखने लगी है।

इसे भी पढ़िए :  वीजे बानी के साथ विराट कोहली का ये पुराना वीडियो हो रहा है वायरल, सुनें कुछ अनसुनी बातें

हाल ही में ऐसा वाक्या फिर देखने को मिला। के एल राहुल को एक फैन की नाराजगी ट्विटर पर झेलनी पड़ी।

दरअसल, केएल राहुल ने खुशी जताते हुए ट्वीट कर कहा, अश्विन जैसे लेजेंड खिलाड़ी मुझे फॉलो कर रहे हैं। इस बात पर उन्होंने अश्विन का शुक्रिया अदा किया।

इस पर राहुल ने ट्वीट कर जवाब दिया और कहा, ‘भाई आप प्लीज़ आओ और मुझे सीखा दो, मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि आपको पता होगा कि रन कैसे बनाने हैं।’ राहुल के ट्वीट के बाद कई फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की। टीम के ओपनर लोकेश राहुल के बल्ले से पहली पारी में 64 और दूसरी पारी में 10 रन निकले।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी 2017: अहम मुकाबले में श्रीलंका से हारा भारत, मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह