बंगलुरु टी-20: तीसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

0
चहल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बंगलुरु टी-20 मैच को भारत ने 75 रनों से जीत लिया है। इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 127 रनों पर आउट हो गई। चहल ने 6 विकेट लिए। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सभी फॉर्मेट में मात दी।

यजुवेंद चहल ने 14वें ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट झटके। पहले उन्होंने कप्तान मॉर्गन (40) को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया उसके बाद जमे हुए रूट को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद पंद्रहवें ओवर में बुमराह ने बटलर (0) पैवेलियन लौटाया। मोईन अली (2 ) भी चहल के शिकार हुए। विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया था। चहल ने स्टोक्स (2) लौटाया। चहल ने छठा विकेट जॉर्डन का लिया।  बुमराह ने नौवें विकेट के रूप में पल्ंकेट को लौटाया। इससे पहले  अमित मिश्रा ने दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (32) को पैवेलियन लौटाया। धोनी ने  विकेट के पीछे कैच लपका। इससे पहले सैम बिलिंग्स बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें यजुवेंद्र चहल ने रैना के हाथों लपकवाया। इंग्लैंड ने 16.3 ओवर में सभा विकेट खोकर 127 रन बनाए।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी से कहा, दो सप्ताह के अंदर चिंदबरम के खिलाफ सबूत दो

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपने दो विकेट खो दिए हैं। अमित मिश्रा ने दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (32) को पैवेलियन लौटाया। धोनी ने  विकेट के पीछे कैच लपका। इससे पहले सैम बिलिंग्स बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें यजुवेंद्र चहल ने रैना के हाथों लपकवाया। इंग्लैंड का दारोमदार अब जो रूट और कप्तान इयोन मॉर्गन पर है। रूट 36 और मॉर्गन 15 रन बना खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 86 रन बनाए हैं। 

इसे भी पढ़िए :  लोढ़ा समिति का प्रभाव: BCCI पर गहराने लगा है नेतृत्व संकट का खतरा

धोनी-रैना ने 200 के पार पहुंचाया

इसे भी पढ़िए :  शतक लगाने के बाद रो पड़े थे युवराज, वजह जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे

200 के पार स्कोर पहुंचाने में धोनी और रैना का अहम योगदान रहा। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिए। धोनी ने 36 गेंदों पर 56 रन बना डाले, जबकि सुरेश रैना ने 45 गेंदों में 63 रन बनाए। वहीं युवराज 10 गेंदों में तेज 27 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले भारत की एक बार फिर खराब शुरुआत हुई। कप्तान विराट कोहली (2) रन आउट हो गए। इसके बाद लोकेश राहुल (22) को बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, आज न्यूजीलैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse