21वें मिनट में दक्षिण कोरिया ने एक गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। हाफ टाइम से ठीक पहले मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर के मौके को टीम इंडिया गोल में बदल नहीं सकी। पहले हाफ़ में मैच 1-1 की बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ़ में कोरियाई रक्षापंक्ति ने भारतीय फॉरवर्ड को परेशान किए रखा, लेकिन तीसरे क्वार्टर तक मैच के स्कोर में कोई बदलाव नहीं हो सका। आख़िरी क्वार्टर में कोरिया टीम ने पेनल्टी स्ट्रोक से गोल बनाकर भारत के ख़िलाफ़ 2-1 की बढ़त बना ली। लेकिन रमनदीप को गोल से स्कोर 2-2 की बराबरी पर आ गया और मैच का रोमांच दूना हो गया।
चौथे क्वार्टर तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा और मैच का नतीजा पेनल्टी शूट आउट के ज़रिये होना तय हुआ. इस मैच के बाद दोनों टीमों के बीच आंकड़े अब बराबरी पर आ गए हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए 77 मैचों में अब भारत और दक्षिण कोरिया दोनों टीमों के बीच 31-31 जीत दर्ज हो गए हैं, जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे हैं.































































