विराट कोहली की अगुवाई वाली बाकी टीम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार चोटिल होने के बाद एक भी मैच नहीं खेले हैं और अभी उनकी मैच फिटनेस साबित नहीं हुई है। राहुल जहां मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं वहीं भुवनेश्वर के टखने में चोट लगी है और जब तक ये दोनों मैच फिटनेस साबित नहीं करते तब उनके चुने जाने की संभावना नहीं है। यही स्थिति धवन की है जो उंगली की चोट से उबर रहे हैं। इस बीच मेहमान इंग्लैंड की टीम का कल बांग्लादेश से यहां पहुंचने का कार्यक्रम है। उसने बांग्लादेश से दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर खेली थी।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार इंग्लैंड की टीम किसी अभ्यास मैच में नहीं खेलेगी और पहले टेस्ट मैच के लिये राजकोट रवाना होने से पहले वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में केवल पांच नवंबर को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी। सूत्रों ने बताया, ‘अभी के कार्यक्रम के अनुसार उन्हें केवल एक अभ्यास सत्र में हिस्सा लेना है। यदि वे अधिक अभ्यास चाहेंगे तो इसकी व्यवस्था की जाएगी।’ इंग्लैंड की टीम नौ से 13 नवंबर को होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए पांच नवंबर को राजकोट रवाना होगी। सीरीज के अन्य टेस्ट मैच विशाखापट्टनम ( 17 से 21 नवंबर), मोहाली (26 से 30 नंवबर), मुंबई (आठ से 12 दिसंबर) और चेन्नई (16 से 20 दिसंबर) में खेले जाएंगे।