भारतीय टीम का पहला विकेट केएल राहुल का गिरा वो 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोईन अली ने क्लीन बोल्ड किया। लेकिन इसके बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभला स्कोर को आगे बढ़ाया। विजय ने करियर की 15वीं हाफ सेंचुरी लगाई। खेल के तीसरे दिन पुजारा और विजय से बड़ी पारी की उम्मीद थी। भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 146 रन शुरू किया। लेकिन पुजारा दिन की दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने जेक बॉल की गेंद को दोनों हाथ ऊपर उठाकर जाने दिया, लेकिन वह उनका ऑफ स्टंप उड़ा गई। पुजारा ने आउट होने से पहले विजय के साथ 107 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान कोहली और विजय ने भारतीय पारी को संभाला दोनों बड़ी सावधानी से बल्लेबाजी की। मुरली विजय ने आठवां शतक पूरा किया और लंच से पहले दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई। लंच के बाद मुरली विजय फोकस खो बैठे और 136 के स्कोर पर आउट हो गए। आदिल राशिद की फुलटॉस कॉट एंड बोल्ड हो गए। विजय ने 282 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 136 रन ठोके। विजय के बाद करुण नायर भी 13 रन बनाकर चलते बने। उन्हें मोईन अली ने LBW कर पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान कोहली ने पार्थिव पटेल के साथ पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन पटेल ज्यादा देर तक कप्तान का साथ नहीं दे सके और 15 रन पर आउट हो गए। उन्हें जो रूट ने पवेलियन भेजा। इसके कुछ देर बाद अश्विन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। टी-ब्रेक के बाद भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 348 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन स्कोर में 16 रन ही जुड़े थे कि जडेजा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे। उन्होंने 25 की पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर कोहली की शानदार बल्लेबाज जारी थी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक पूरा किया। दिसरे दिन का खेल खत्म होने तक ‘विराट’ टीम ने सात विकेट पर 451 रन बनाए। विराट कोहली 241 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 147 रन और जयंत यादव 86 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।