दिल्ली
भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपने कप्तान विराट कोहली के पारी घोषित करने के फैसले का अच्छा साथ निभाते हुए आज यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक वेस्टइंडीज के 53 रन पर तीन विकेट चटका लिये।
भारत ने अजिंक्य रहाणे की 78 रन की उपयोगी पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 217 रन पर घोषित की और वेस्टइंडीज को जीत के लिये 87 ओवर में 346 रन का लक्ष्य दिया।
मोहम्मद शमी (पांच रन देकर एक विकेट), इशांत शर्मा (17 रन देकर एक विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (12 रन देकर एक विकेट) ने लंच से पहले 20 ओवर में वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को पवेलियन भेजकर जीत की उम्मीदें बढ़ा दीं।
डेरेन ब्रावो 26 रन और पिछले टेस्ट में शतक जड़ने वाले रोस्तन चेज 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मेहमान टीम कसी गेंदबाजी की बदौलत जीत की कोशिश में जुटी है। भुवनेश्वर और शमी ने नयी गेंद से बढ़िया गेंदबाजी की। भुवनेश्वर ने जहां अपनी स्विंग से तो शमी ने अपनी रफ्तार से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया।
इससे भारतीय टीम को चार गेंदों के अंदर दोहरी सफलता मिली। शमी ने चौथे ओवर में लियोन जानसन(0) को फारवर्ड शार्ट लेग पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।