Use your ← → (arrow) keys to browse
अभी तक खिलाड़ियों को टेस्ट मैच खत्म होने के दो माह के भीतर चेक मिल जाता था, लेकिन ऐसा पहली बार हुअा है, जब इस तरह से खिलाड़ियो की फीस रोक दी गई है। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई और आईसीसी के बीच राजस्व वितरण को लेकर चल रहे विवाद को फीस रोकने की वजह बताई गई है।
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “विभिन्न कारणों से फीस में देरी हो रही है। फरवरी में बीसीसीआई के पास आधिकारिक हस्ताक्षरकर्ता नहीं था और बाद में यह उलझन थी कि अमिताभ चौधरी (कार्यकारी सचिव) को यह अधिकार है या नहीं। महिला टीम की बात करें तो अभी तक बीसीसीआई के साथ उनके अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। जैसी ही आधिकारिक अनुमति मिल जाएगी उन्हें पेमेंट दे दिया जाएगा।”
Use your ← → (arrow) keys to browse