500वां टेस्ट: स्टेडियम खाली, टीशर्ट-लड्डू का लालच भी नहीं लुभा पाया दर्शकों को

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित खन्ना ने सुबह उम्मीद जतायी थी कि खेल आगे बढ़ने के साथ दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिन स्कूली छात्र छात्राओं को यूपीसीए ने लड्डू और टीशर्ट दिए वे भी लंच के बाद स्टेडियम से जाने लगे थे। ग्रीन पार्क के बाहर झंडे और टीशर्ट बेचने वाले वेंडर भी दर्शकों में उत्साह की कमी के कारण बिक्री न होने से निराश दिखे। ऐसे ही एक वेंडर अमित ने बताया कि वह सुबह चार बजे से स्टेडियम के बाहर खड़े हैं अभी तक दो टीशर्ट ही बिकी हैं। यहां तक कि भारत के झंडे और कलाई के बैंड लेने वाले भी बस कुछ ही दर्शक हैं। वह कहते है कि सबसे ज्यादा इन सामानों को लेने के लिए उत्साह स्कूली छात्रों और बच्चों में होता था लेकिन स्कूल कॉलेज खुले होने के कारण छात्रों और बच्चों की संख्या न के बराबर रही।

इसे भी पढ़िए :  कप्तानी छोड़ने के पीछे धोनी ने बताई ये वजह, कपिल देव ने भी 'माही' के फैसले को किया सैल्यूट

ग्रीन पार्क के गेट नंबर 8 पर खड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों का आदेश है कि स्टेडियम में आने वाले दर्शकों के साथ ज्यादा सख्ती न बरती जाए। बस उन्हें सुरक्षा जांच के बाद स्टेडियम के अंदर आने दिया जाए। इसलिए वह भी टिकटों की अधिक जांच नहीं कर रहे है, बस सुरक्षा जांच के बाद लोगो को अंदर जाने दे रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  राजकोट टेस्ट में भारत को लगा पहला झटका, गम्भीर पवेलियन लौटें
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse