Use your ← → (arrow) keys to browse
साल 2016 में यह दूसरा तिहरा शतक है। नायर से पहले पाकिस्तान के अजहर अली ने नाबाद 302 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में यह केवल तीसरा मौका है जब एक साल में दो तिहरे शतक बने हो। इससे पहले 1990 में सैंडहेम व ब्रेडमैन, 1958 में गैरी सोबर्स व मुहम्मद हनीफ, 2004 में वीरेंद्र सहवाग व ब्रायन लारा, 2012 में माइकल क्लार्क व हाशिम अमला, 2014 में ब्रेंडन मेक्कुलम व कुमार संगकारा ने तिहरे शतक लगाए थे। वहीं नायर तिहरा शतक लगाने वाले छठे सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने 25 साल और 13 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
A proud moment for @karun126's parents as they laud his performance in Chennai #INDvENG pic.twitter.com/Fxeed6A5gR
— BCCI (@BCCI) December 19, 2016
Use your ← → (arrow) keys to browse