चेपक में करुण नायर के बल्ले से बरसे रन, लगी कीर्तिमानों की झड़ी, देखिए आंकड़े

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

हम आपको चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे दिन बने रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं…

  1. चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन कुल 380 रन बने, भारत ने 368 रन बनाए वहीं, इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 12 रन बनाए, जो एक रिकॉर्ड है। इसस पहले भारत में टेस्ट मैच के चौथे दिन सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड 369 रन था। कोलकाता में 2005 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच के चाथे दिन कुल 369 रन बने थे। जिसमें भारत ने 274 और पाकिस्तान ने 95 रन बनाए थे।
  2. करुण नायर भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले वीरेंदर सहवाग ने दो बार यह कारनामा किया है। वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के विरुद्ध मुल्तान में 309 और द. अफ्रीका के विरुद्ध चेन्नई में ही 319 रन की पारी खेली था। करुण नायर 303 रन बनाकर नाबाद रहे।
  3. वेस्टइंडीज के एंटीगुआ और इंग्लैंड के लीड्स ग्राउंड पर सबसे ज्यादा तीन-तीन बार तिहरा शतक बना है। वहीं, ओवल, बारबडोस, जमैका और चेपक में दो-दो बार तिहरा शतक बना है।
  4. किसी टेस्ट मैच की एक पारी में भारत के दो बल्लेबाजों का स्कोर मिलाकर सर्वाधिक रन बनने का रिकॉर्ड सहवाग और तेंदुलकर के नाम है। साल 204 के पाकिस्तान दौरे पर सहवाग ने मुल्तान में 309 और तेंदुलकर ने नाबाद 194 रन की पारी खेली थी और भारत के लिए दोनों ने मिलकर 503 रन बनाए थे। वहीं, चेन्नई में करुण नायर और केएल राहुल ने क्रमश: 303 और 199 रन की पारी खेलकर 502 रन जुटाए।
  5. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आजतक एक कैलेंडर ईयर में दो तिहरा शतक 6 बार बना है। 1930 में संधाम और ब्रेडमैन ने, 1958 में सोबर्स और हनीफ ने, 2004 में सहवाग और लारा ने, 2012 में क्लार्क और अमला ने, 2014 में मैक्कलम और संगकारा ने और साल 2016 में अज़हर और करुण नायर ने यह कारनामा किया है।
  6. साल 2016 में टेस्ट मैचों में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टॉप चार प्लेयर्स हैं, करुण नायर (303*), अज़हर अली (302*), बेन स्टोक्स (258), जो रूट (254)
  7. भारतीय बल्लेबाजों द्वारा किसी एक टेस्ट मैच के एक दिन में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वीरेंदर सहवाग पहले और करुण नायर दूसरे स्थान पर हैं। सहवाग ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के एक दिन में 284 रन और 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 257 रन बनाए थे। करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे दिन 232 रन बनाए।
  8. करुण नायर से पहले सर गैरी सोबर्स और बॉब सिंपसन ने अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे शतक में बदला है। सोबर्स ने 1958 में अपना पहला शतक ही तिहरा शतक लगाया था और नाबाद 365 रन बनाए थे। वहीं, सिंपसन ने 1964 में अपना पहला टेस्ट शतक तिहरे शतक के रूप में लगाते हुए 311 रन बनाए थे। करुण नायर ने अपना पहला टेस्ट शतक भी तिहरे शतक के रूप में लगाया और नाबाद 303 रन बनाए।
  9. करुण नायर का यह तिहरा शतक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारी खेलकर बनाया गया है। जो एक विश्व रिकॉर्ड है। करुण ने अपने तीसरे टेस्ट मैच की तीसरी पारी में तिहरा शतक लगाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड लेन ह्यूटन के नाम था, जिन्होंने अपनी 9वीं टेस्ट इनिंग में तिहरा शतक लगाया था।
  10. करुण नायर का यह तिहरा शतक पिछले 20 सालों में किसी भी खिलाड़ी का पहले शतक के रूप में सबसे बड़ी पारी है। वहीं, यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। 756 रन के साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक स्कोर भी बनाया। यह चेपक मैदान पर किसी भी टीम का एक पारी में सर्वाधिक स्कोर है।
इसे भी पढ़िए :  चेन्नै टेस्ट: करुण नायर ने जड़ा तिहरा शतक, सहवाग के ग्रुप में हुए शामिल, भारत की लीड 282 रन की

 

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse