कटक वनडे: इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

0

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों के वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कटक में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 3 विकेट से मात दी थी। सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। भारत के पास आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का मौका है।

इसे भी पढ़िए :  रांची वनडे: न्यूजीलैंड ने भारत को 19 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

दोनों टीमें इस प्रकार है:
1. शिखर धवन, 2 केएल राहुल, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 महेंद्र सिंह धोनी, 5 युवराज सिंह, 6 केदार जाधव, 7 हार्दिक पांड्या. 8 रवींद्र जडेजा, 9 आर. अश्विन, 10 भुवनेश्वर कुमार, 11 जसप्रीत बुमराह।

इसे भी पढ़िए :  इस महान बल्लेबाज की सलाह ने बदल डाली विराट की किस्मत

इंग्लैंड के 11 संभावित
1 जेसन रॉय, 2 एलेक्स हेल्स, 3 जो रूट, 4 जोश बटलर , 5 इयोन मॉर्गन (कप्तान), 6 बेन स्टोक्स, 7 मोईन अली, 8 क्रिस वोक्स, 9 डेविड विली, 10 लियाम प्लनकेट, 11 जेक बॉल।

इसे भी पढ़िए :  खेल मंत्रालय ने IOA को भेजा कारण बताओ नोटिस, कालमाड़ी का पद लेने से इनकार