जम्मू कश्मीर की विधानसभा में कश्मीरी पंडितों के कश्मीर घाटी में पुनर्वास के लिए प्रस्ताव पास किया गया है। जानकारी के मुताबिक विधानसभा में जारी बजट सत्र की कार्रवाई के दौरान कश्मीरी पंडितों के घाटी में पुनर्वास के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है।
J&K Assembly passes resolution for return of Kashmiri Pandits
— ANI (@ANI_news) January 19, 2017
जानकारी के मुताबिक कश्मीरी पंडितों के लिए इस प्रस्ताव को गुरूवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा में पास किया गया है। बताते चलें कि कश्मीरी पंडितों के कश्मीर घाटी में पुनर्वास के लिए कई वर्षों से मांग उठती रही है। इस बाबत जम्मू कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन की सरकार बनने के बाद प्रस्ताव पास किया गया है।
जानकारी के मुताबिक 1990 में 19 जनवरी की रात को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे। विभिन्न मस्जिदों से देश विरोधी नारेबाजी शुरू हो गई थी। दहशत का माहौल पैदा कर दिया गया। इसके बाद कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों ने वहां से निकलने की प्रक्रिया शुरू कर दी। बहुसंख्यक समुदाय के लोगों ने रोकने की बजाय उन्हें घाटी छोड़ने के लिए हर साधन मुहैया कराए।