बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी प्रियंका चोपड़ा को 43वें पीपल्स चॉइस अवॉर्ड्स में पसंदीदा ड्रामेटिक टीवी अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया है। उन्होने ये अवार्ड टीवी सीरीज ‘क्वांटिको’ के लिए दूसरी बार जीता है।
अवॉर्ड फंकशन का आयोजन लॉस एंजिलिस के माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में गुरुवार सुबह (भारतीय समय के अनुसार) आयोजित किया गया। प्रियंका इन दिनों शो क्राइम ड्रामा सीरीज ‘क्वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें वह एफबीआई एजेंट की भूमिका निभा रही हैं।
Watch @priyankachopra accept her award for “Favorite Dramatic TV Actress” #PCAs pic.twitter.com/Xmejxwsb94
— People’s Choice (@peopleschoice) January 19, 2017
अवॉर्ड लेने के बाद प्रियंका ने कहा, “मैं ड्रामा क्वीन बनकर बेहद खुश हूं। यह सफर बेहतरीन रहा, मेरे टेलीविजन को जॉइन करने में आज मेरे साथ नॉमिनेट हुई हर अभिनेत्री का योगदान रहा, उनसे मिली प्रेरणा की वजह से ही मैं आज यहां हूं और यह अवॉर्ड ले रही हूं। उनके साथ उन्हीं की कैटेगरी में शामिल होकर मैं बेहद खुश हूं।” अपनी स्पीच खत्म करते हुए प्रियंका ने कहा, “यह मेरे लिए दुनिया है।”
पीसी ने पहली बार ये अवॉर्ड 2016 में फेविरट एक्ट्रेस इन ए न्यू टीवी सीरीज़ केटेगरी में जीता था। उन्हें ये अवॉर्ड क्वांटिको में उनके एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिश के रोल के लिए दिया गया था।