आईपीएल-10 में रविवार को पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी ने 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। गौतम गंभीर 10 ,जबकि डिग्रैंडहोम 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। सुनील नारायण ने महज 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ इतिहास रच डाला। वहीं केकेआर ने पावरप्ले में 105 रन बनाकर रिकॉर्ड कायम किया। सुनील नारायण ने 17 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौकों के साथ 54 रन बनाए। वहीं क्रिस लिन ने 50 रन की शानदार पारी खेली। आरसीबी की गेंदबाजी शुुरुआत में बेहद खराब रही। उनकी ओर से पवन नेगी ने 2, जबकि चहल और अरविंद चौधरी ने 1-1 विकेट लिए।
बैंगलोर को पहली ही गेंद पर क्रिस गेल के रूप में झटका लगा। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (5) और एबी डिविलियर्स (10) भी जल्द आउट हो गए। हालांकि इसके बाद ट्रैविस हेड और मंदीप सिंह ने शानदार 71 रन साझेदारी करते हुए टीम को 100 रन पर पहुंचाया। मंदीप सिंह 52 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अगर केकेआर की गेंदबाजी पर नजर डालें तो उमेश यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वहीं सुनील नारायण 2 और क्रिस वोक्स एक विकेट लेने में कामयाब रहे