तो मार्टिना हिंगिस ने इसलिए तोड़ी सानिया से अपनी हिट जोड़ी….

0
मार्टिना

पिछले साल भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने तीन ग्रैंड स्लैम समेत नौ खिताब जीतकर टेनिस की दुनिया में तहलका मचा दिया था। टेनिस की दुनिया ‘सैन्टिना’ (Santina) के नाम से मशहूर जोड़ी के कदमों में दिखने लगी थी, और लग रहा था कि ढेरों और खिताब ये दोनों मिलकर हासिल करेंगी, लेकिन सोमवार को घोषित किया गया कि वे खराब नतीजों के चलते अलग हो रही हैं।

एक ओर सानिया मिर्ज़ा के करीबी सूत्रों ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अलग होने की ख़बर की पुष्टि की, वहीं मार्टिना हिंगिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर दोनों खिलाड़ियों के अलग होने की वजह भी बताई।

After three Grand Slam victories and eleven WTA doubles titles together, we have mutually agreed that we would each be open to playing with other players for the remainder of the season. Perhaps, because of our great past results, we have had very high expectations from our partnership and unfortunately did not get the results we desired recently. We would like to clarify that it was a totally professional decision based purely on our recent results. The professional decision has not and will not in any way affect the wonderful personal relationship that we continue to share. We also look forward to defending our title in the year-end WTA Finals in Singapore in October for which Santina has already qualified.We hope that this puts to rest some of the fabricated stories that have been doing the rounds in some sections of the media. Best Sania and Martina

A photo posted by Martina Hingis (@martinahingis80) on

मार्टिना ने अपनी और सानिया की तरफ से लिखे पोस्ट में कहा, हम पहले की तरह नतीजे हासिल नहीं कर पा रहे हैं, और हमने अलग होने का फैसला मिलकर किया है। उन्होंने यह भी लिखा, यह फैसला पूरी तरह पेशेवर है, और हालिया नतीजों की वजह से लिया गया है। मार्टिना ने कहा, हम दोनों के बीच निजी तौर पर जो गहरा रिश्ता है, वह बरकरार रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: हार के बाद भावुक सानिया बोली, नहीं जानती कि अगला ओलंपिक खेलूंगी या नहीं

सानिया और मार्टिना ने जोड़ी बनाते ही धमाकेदार शुरुआत की थी, और 2015 में एक के बाद एक तीन खिताब अपने नाम किए थे – इंडियन वेल्स, मियामी और चार्ल्सटन।

इसे भी पढ़िए :  शादी के बंधन में बंधे ईशांत, प्रतिमा संग लिए सात फेरे, एमएस धोनी और युवराज बने मेहमान

चार्ल्सटन का मुकाबला जीतने के साथ ही मार्टिना के साथ साझेदारी में सानिया मिर्ज़ा दुनिया में शीर्ष वरीयता हासिल करने में कामयाब रहीं। सानिया ने अपने करियर का पहला महिला युगल ग्रैंड स्लैम भी मार्टिना के साथ मिलकर ही विम्बल्डन में जीता। इसके बाद इस जोड़ी ने 2015 के अमेरिकी ओपन में भी महिला युगल का खिताब जीता।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के दौरे का BCCI ने किया ऐलान

सत्र की शुरुआत में चार खिताब जीतने के बाद वे तीन बार फाइनल में पहुंचीं, लेकिन सिर्फ एक खिताब (रोम) हासिल कर पाईं। इसके अलावा वे अपना विम्बल्डन खिताब भी बरकरार नहीं रख पाईं। पिछले महीने मॉन्ट्रियल में हुआ टूर्नामेंट ही जोड़ी के रूप में उनका अब तक का आखिरी टूर्नामेंट रहा, जहां वे क्वार्टरफाइनल में हार गई थीं। हालांकि दोनों एक बार फिर इसी साल के अंत में सिंगापुर में होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल में एक साथ खेलेंगी, और खिताब बचाने की कोशिश करेंगी, क्योंकि वहां के लिए वे पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। कुल मिलाकर दोनों ने जोड़ी के रूप में 14 खिताब जीते।