मिचेल स्टार्क ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम का श्रीलंका दौरे में टेस्ट मैचों में भले ही कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन वनडे सीरीज के पहले ही मैच में रविवार(21 अगस्त) को उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टार्क वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  धोनी की कप्तानी से हटने पर खुश हुए सहवाग, फैंस में मचा बवाल

उन्होंने लगभग दो दशक (19 साल) से चले आ रहे पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। स्टार्क ने अपने 52वें वनडे मैच में विकेटों का शतक बनाया, जबकि सकलैन ने इसके लिए 53 मुकाबले खेले थे।

स्टार्क ने अपने 52वें वन-डे मैच में धनंजय डीसिल्वा (2) को मिडविकेट पर जॉर्ज बैली के हाथों झिलवाकर वन-डे क्रिकेट में 100वां विकेट लिया। यह उनका इस मैच में दूसरा विकेट था। उन्होंने इसके बाद मिलिंदा सिरिवर्दाना का विकेट भी लिया।

इसे भी पढ़िए :  चेन्नई टेस्ट: आकाश चोपड़ा से उलझे मोईन अली, बाद में मांगी माफी

इस तरह स्टार्क 52 मैचों में 19.25 की औसत से 101 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1972 रन दिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रनों पर 6 विकेट रहा, जो उन्होंने 28 फरवरी 2015 को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।

इसे भी पढ़िए :  इंदौर टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा शतक, टीम इंडिया ने रखा 475 रन का लक्ष्य

बात अगर भारतीय गेंदबाज की करें तो सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम है। उन्होंने 59 वनडे में 100 विकेट लिए थे। उन्होंने जहीर खान के 65 मैच का रिकॉर्ड तोड़ा था।