मिचेल स्टार्क ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम का श्रीलंका दौरे में टेस्ट मैचों में भले ही कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन वनडे सीरीज के पहले ही मैच में रविवार(21 अगस्त) को उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टार्क वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  थाईलैंड ने कबड्डी विश्व कप में कीनिया को 53 - 21 से हराया

उन्होंने लगभग दो दशक (19 साल) से चले आ रहे पाकिस्तान के दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। स्टार्क ने अपने 52वें वनडे मैच में विकेटों का शतक बनाया, जबकि सकलैन ने इसके लिए 53 मुकाबले खेले थे।

स्टार्क ने अपने 52वें वन-डे मैच में धनंजय डीसिल्वा (2) को मिडविकेट पर जॉर्ज बैली के हाथों झिलवाकर वन-डे क्रिकेट में 100वां विकेट लिया। यह उनका इस मैच में दूसरा विकेट था। उन्होंने इसके बाद मिलिंदा सिरिवर्दाना का विकेट भी लिया।

इसे भी पढ़िए :  टीम में नहीं चुने जाने से नाराज गौतम गंभीर ने कहा- मैं कायर नहीं, लड़ूंगा...

इस तरह स्टार्क 52 मैचों में 19.25 की औसत से 101 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1972 रन दिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रनों पर 6 विकेट रहा, जो उन्होंने 28 फरवरी 2015 को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।

इसे भी पढ़िए :  IPL नीलामी में खरीदार ना मिलने पर भावुक हुए इरफान पठान, बोले- हार नहीं मानूंगा

बात अगर भारतीय गेंदबाज की करें तो सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड इरफान पठान के नाम है। उन्होंने 59 वनडे में 100 विकेट लिए थे। उन्होंने जहीर खान के 65 मैच का रिकॉर्ड तोड़ा था।