रेप की सजा पूरे परिवार को

0
रेप की सजा
फोटो साभार

आगरा : रेप की सजा आरोपी के पूरे परिवार को दी गई है।  11 महीने की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर उसके पड़ोस में रहने वाले 16 वर्षीय नाबालिग ने बलात्कार किया। घटना शनिवार सुबह आगरा जिले के कास्बा गांव में हुई। पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए जहां आरोपी नाबालिग के खिलाफ धारा 377 व POCSO के तहत मामला दर्ज कर लिया, वहीं पंचायत ने फरमान जारी कर ग्रामीणों को आरोपी के परिवार का बहिष्कार करने को कहा है।
इसे भी पढ़िए – कश्मीर : पत्थरबाजों को अब आज़ादी के साथ पुलिस में नौकरी भी चाहिए
जिस जगह पर यह घटना हुई वह स्थानीय पुलिस स्टेशन से महज 500 मीटर की दूरी पर है। एक स्थानीय ग्रामीण ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, ‘आरोपी नाबालिग इस पूरे इलाके में बेहद कुख्यात है। इससे पहले भी कम से कम 3 बार उसे कुछ अन्य नाबालिग युवकों के संग सेक्स वर्कर्स के साथ देखा गया था। शनिवार शाम को वह बच्ची के घर गया। उसने बच्ची के साथ खेलने की बात कही। वह बच्ची के लिए एक खिलौना भी लाया था।’
इसे भी पढ़िए – मदरसे से फेंके गए पत्थर, जम कर हुआ बवाल
ग्रामीण ने आगे बताया, ‘बच्ची के माता-पिता को उसके इरादों के बारे में पता नहीं था। उन्होंने उसे बच्ची को अपने घर ले जाने दिया। आरोपी ने बच्ची का शारीरिक उत्पीड़न किया। जब बच्ची के माता-पिता ने उसका रोना सुना, तो वह दौड़ते हुए आरोपी के घर गए। उन्होंने देखा कि बच्ची के शरीर से खून निकल रहा है।’ घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गया।
इसे भी पढ़िए – मुंबई : हाई प्रोफ़ाइल परिवार के पांच सदस्य ISIS में शामिल, पढ़िए क्या है उनके नाम
इस घटना के बाद रविवार को कगरौल में एक पंचायत बैठी और सबने सर्वसम्मति से आरोपी के परिवार का बहिष्कार करने का फैसला किया। यह भी तय किया गया कि कोई भी शख्स आरोपी के परिवार को कोई सामान नहीं बेचेगा। गांव की किसी दुकान से वह सामान नहीं खरीद सकेंगे। एक स्थानीय दुकानदार रागविंदर सोनी ने बताया, ‘हमसे कहा गया है कि कोई भी आरोपी के परिवार को ना तो कोई सामान बेचे और ना ही कुछ दे।’

इसे भी पढ़िए :  MCD चुनाव में आप की हार पर बोले कुमार विश्वास, 'सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी को निशाना बनाना था गलत'