Use your ← → (arrow) keys to browse
इससे पहले चायकाल से थोड़ी देर पहले हीटीम इंडिया 417 रन पर सिमट गई। जयंत यादव ने टेस्ट की पहली फिफ्टी (55) बनाई। रवींद्र जडेजा ने 90 रनों की पारी अहम पारी खेली, जिसमें 10 चौके, 1 छक्का शामिल है। आर अश्विन ने 72 रन बनाए। उन्होंने जडेजा के साथ 97 रनों की साझेदारी की, जबकि जडेजा ने जयंत यादव के साथ 80 रन जोड़े, वहीं जयंत ने उमेश यादव के साथ 33 रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 4 विकेट, तो बेन स्टोक्स ने 5 विकेट झटके, जबकि एक खिलाड़ी रनआउट (करुण नायर) हुआ।
Use your ← → (arrow) keys to browse