कपिल ने धोनी के फैसले को सैल्यूट किया
कपिल देव ने कहा कि ये पॉजिटिव सोच है। ये देश के बारे में सोच है और नई पीढ़ी को मौका देने की सोच है। इस फैसले के लिए धोनी को सैल्यूट करना चाहिए।
इसे भी पढ़िए : जापान के जिम्नास्टिक स्टार को पोकेमोन खेलना पड़ा महंगा, फोन की बिल आया हजारों डॉलर में
कपिल बोले, “अगर धोनी ने ये डिसीजन लिया है तो हमें उनके साथ खड़े होना चाहिए।”
“टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ते वक्त भी उन्होंने यही कहा था कि नए खिलाड़ी आ गए हैं और हमें उन्हें मौका देना चाहिए।”
“ये फैसला भी उन्होंने लिया है तो शायद यही सोचकर लिया होगा।”
अगले स्लाइड में पढ़ें कैप्टन कूल धोनी के बड़े एचीवमेंट्स































































