कप्तानी छोड़ने के पीछे धोनी ने बताई ये वजह, कपिल देव ने भी ‘माही’ के फैसले को किया सैल्यूट

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

कपिल ने धोनी के फैसले को सैल्यूट किया

कपिल देव ने कहा कि ये पॉजिटिव सोच है। ये देश के बारे में सोच है और नई पीढ़ी को मौका देने की सोच है। इस फैसले के लिए धोनी को सैल्यूट करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक से हटे कई दिग्गज टेनिस खिलाड़ी

कपिल बोले, “अगर धोनी ने ये डिसीजन लिया है तो हमें उनके साथ खड़े होना चाहिए।”

“टेस्ट कैप्टेंसी छोड़ते वक्त भी उन्होंने यही कहा था कि नए खिलाड़ी आ गए हैं और हमें उन्हें मौका देना चाहिए।”

इसे भी पढ़िए :  बोल्ट नहीं बना सके अपनी विदाई रेस को स्वर्णिम

“ये फैसला भी उन्होंने लिया है तो शायद यही सोचकर लिया होगा।”

अगले स्लाइड में पढ़ें कैप्टन कूल धोनी के बड़े एचीवमेंट्स 

इसे भी पढ़िए :  जिंब्बावे से दूसरा टी-20 मैच आज, वापसी के इरादे से उतरेगी माही की सेना
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse