भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान-रोहित,धवन को मौका

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे। कोहली के अलावा जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। उनमें केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, उमेश, रविंद्र जडेजा और अमित मिश्रा शामिल है। चीफ सेलेक्टर संदीप पाटिल ने कहा कि रोहित शर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं और हमें उन्हें मौका देना चाहिए।

टेस्ट टीम का एलान करते हुए चीफ सेलेक्टर संदीप पाटिल ने कहा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज से स्टुअर्ट बिन्नी और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुन लिया है लेकिन आखिरी फैसला कैप्टन विराट कोहली और अनिल कुंबले को लेना है। सिलेक्टर होने के नाते मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय क्रिकेट सचिन, अनिल, सौरभ और राहुल जैसे महान हाथों में है।

इसे भी पढ़िए :  299 रनों पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी

वहीं न्यूजीलैंड ने आगामी भारत दौरे के लिये अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर चुकी है। न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम में जिम्मी नीशाम और मार्टिन गुप्टिल को शामिल किया है। गुप्टिल पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट में नाकाम रहे थे । दूसरी ओर नीशाम ने चोट से उबरकर वापसी की है। न्यूजीलैंड की टीम-केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रासवेल, मार्क क्रेग, मार्टिन गुप्टिल, टाम लाथम, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बीजे वाटलिंग।

इसे भी पढ़िए :  रियो पैरालंपिक: पदक विजेताओं को कुल 90 लाख रुपये इनाम देगी केंद्र सरकार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और बाद में 5 मैजों की वन-डे सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम कानपुर, कोलकाता और इंदौर में टेस्ट खेलेगी। भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट कोलकाता में 30 सितंबर से होगा जबकि अंतिम टेस्ट मैच इंदौर में 8 अक्टूबर से होगा।
बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर संदीप पाटिल ने कहा कि देखिए विडियो

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  लोढ़ा कमेटी पर SC मे लगाई BCCI को फटकार