एंट्री वेट भी नहीं उठा सके भारतीय वेटलिफ्टर
रियो डि जिनेरियो:भाषा: ओलंपिक में भारत को एक और झटका लगा है।रियो ओलंपिक में भारती के भारोत्तोलकों का अभियान खत्म हो गया जब सतीश कुमार शिवलिंगम पुरूषों के 77 किलो वर्ग में 11वें स्थान पर रहे ।राष्ट्रीय रिकार्डधारी शिवलिंगम ने स्नैच में 148 किलो और क्लीन एंड जर्क में 181 किलो समेत कुल 329 किलो वजन उठाया । वह ग्रुप बी में छह भारोत्तोलकों के बीच चौथे स्थान पर रहे । ग्रुप ए की स्पर्धा खत्म होने के बाद वह 14 भारोत्तोलकों में 11वें स्थान पर रहे। राष्ट्रमंडल खेल 2014 में स्वर्ण पदक जीतने वाले शिवलिंगम के नाम पुरूषों के 77 किलो वर्ग में 336 किलो का राष्ट्रीय रिकार्ड है। ग्रुप बी निचली रैंकिंग वाले प्रतिस्पर्धियों के लिये हैं और अपने वर्ग में चौथे स्थान पर रहने के के बाद उनके पास पोडियम फिनिश का कोई मौका नहीं है। ग्रुप ए में उंची रैंकिंग वाले भारोत्तोलक थे । कजाखस्तान के राहिमोव निजात ने 379 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि चीन के यू शियाजुन को रजत और महमूद मोहम्मद को कांस्य पदक मिला। भारत की साइखोम मीराबाई चानू ओलंपिक में 48 किलो वर्ग में क्लीन एंड जर्क में 104 किलो का एंट्री वेट भी नहीं उठा सकी थी ।