डेविस कप: पेस-बोपन्ना ने जीत के साथ भारत को प्लेआफ में जगह दिलाई

लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने कोरिया के सियोंग चान होंग और होंग चुंग को सीधे सेटों में हराकर भारत को डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ में जगह दिला दी

0

चंडीगढ।  लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना ने कोरिया के सियोंग चान होंग और होंग चुंग को सीधे सेटों में हराकर भारत को डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ में जगह दिला दी।

भारतीय जोड़ी को कोरियाई प्रतिद्वंद्वियों को 6 . 3, 6 . 4, 6 . 4 से हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी नहीं करना पड़ा । इससे पहले कल साकेत माइनेनी और रामकुमार रामानाथन ने अपने अपने एकल मुकाबले जीतकर भारत को 2 . 0 से बढत दिलाई थी । रियो ओलंपिक जा रहे पेस और बोपन्ना को कोरियाई टीम से कोई चुनौती नहीं मिली । रियो ओलंपिक से पहले यह उनका एकमात्र प्रतिस्पर्धी मैच था ।

इसे भी पढ़िए :  वीवीएस लक्ष्मण के बचाव में आया बीसीसीआई

कोरियाई टीम ने तीसरे सेट में पेस की सर्विस तोड़ी लेकिन कोई चुनौती नहीं दे सके । मुकाबला भले ही एकतरफा रहा हो लेकिन यहां एक हजार से अधिक की तादाद में मौजूद दर्शकों ने उसका पूरा मजा लिया।

इसे भी पढ़िए :  एशियन ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप : ट्रैक पर ही गिर पड़े तीन साइकिल सवार, देखिए वीडियो

डेविस कप के मैच में पांचवीं बार साथ खेल रहे पेस और बोपन्ना की तीसरी जीत थी । इससे पहले वे 2014 में सर्बिया और 2007 में कजाखस्तान के खिलाफ जीते और 2012 में उजबेकिस्तान और 2015 में चेक गणराज्य से हारे ।

इसे भी पढ़िए :  फ्रेंच ओपन में रोहन बोपन्ना का कमाल, बने ग्रैंड स्लैम जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी