पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेट प्रशंसक ‘चाचा शिकागो’ को महेंद्र सिंह धोनी के फैन के नाम से भी जाना जाता है। और अब पाकिस्तान के प्रदर्शन में गिरावट के आने के कारण कराची में जन्मे मुहम्मद बशीर ने इस सप्ताह चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले मुकाबले से अपने आपको भारतीय टीम के साथ जोड़ दी है। ‘चाचा शिकागो’ के नाम से मशहूर कराची के मोहम्मद बाशिर ने कहा, अब कोई मुकाबला नहीं रहा भारत-पाकिस्तान का। क्योकि भारत बहुत आगे निकल गया है।
धोनी अक्सर उनके लिए मैच टिकट की व्यवस्था करते रहे हैं। और वो हमेशा भारतीय क्रिकेट प्रेमी सुधीर गौतम के साथ वह स्टेडियम के स्टैंड में नजर आते थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने विश्व कप 2011 में मोहाली में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखा और उसके बाद इन दोनों टीमों के बीच कोई भी मैच नहीं छोड़ा। लेकिन यह मैच रमजान के महीने में हो रहा है और मैंने पहले ही अपने परिवार के साथ मक्का जाने की योजना बना रखी है। मैं एक महीने के लिए वहां रहूंगा। दु:ख कि बात है कि में इस बार इस मैच को नहीं देख सकूंगा, लेकिन भारत को आसानी से पाकिस्तान को हरा देना चाहिए और इसके बाद वह टूर्नामेंट जीत सकता है। क्योकि उनका धोनी के प्रति लगाव सभी जानते हैं लेकिन इससे पहले उनकी वफादारी उस देश जहां उनका जन्म हुआ और भारत, जहां की उनकी पत्नी है, के बीच बंटी हुई थी। अब लेकिन अब वे भारत के प्रशंसक बन गए हैं
भारत और पाकिस्तान की वर्तमान टीमों की लाइनअप के बारे में पूछे जाने पर बाशिर ने कहा कि एक साइड पर धोनी, कोहली, युवराज और पाकिस्तान में तो कोई बड़ा खिलाड़ी ही नहीं है। वह भी क्या जमाना था जब जावेद मियांदाद, वसीम अकरम और वकार यूनुस खेला करते थे। अब तो मैं अधिकतर खिलाड़ियों के नाम तक नहीं जानता। भारत को आसानी से मैच जीतना चाहिए।