पुणे वनडे LIVE: टीम इंडिया की खराब शुरुआत, 13 रन पर गिरा पहला विकेट, धवन 1 रन बनाकर आउट

0

भारत ने अपना पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर खो दिया है। शिखर धवन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए।

पुणे में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने भारत को 351 रनों का लक्ष्य दिया है। मेहमान टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। भारतीय गेंदबाज खासे महंगे रहे। बुमराह और पंड्या ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने आखिरी 10 ओवरों में 115 रन ठोक डाले।

इसे भी पढ़िए :  विजाग टेस्ट: पहले दिन भारत का स्कोर 317/4, कोहली 151 रन पर नाबाद

बेन स्टोक्स ने 40 गेंद पर ठोके 62 रन। बुमराह की गेंद पर आउट हुए। स्कोर: 317/6

जो रूट शानदार 78 रन बनाकर बुमराह की गेंंद पर आउट हुए। इंग्लैंड ने 43 ओवर में 5 विकेट पर 249 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है। बटलर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बटलर का विकेट पंडया को मिला। स्कोर: 220/4 (37.5)

इंग्लैड के कप्तान मोर्गन 28 रन बनाकर आउट हुए। मोर्गन को हार्दिक पांडया ने आउट किया। इंग्लैंड ने 27 ओवर की समाप्ती पर 3 विकेट पर 159 रन बना लिए हैं। जो रूट 43 बनाकर खेल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  टीम में नहीं चुने जाने से नाराज गौतम गंभीर ने कहा- मैं कायर नहीं, लड़ूंगा...

इंग्लैंड को दूसरा झटका, जेसन रॉय 73 बनाकर आउट हुए, रॉय को जडेजा ने धोनी के हाथों स्टंप कराया। इंग्लैंड का स्कोर:109/2 (19 ओवर)

भारत को पहली सफलता, एलेक्स हेल्स 9 रन बनाकर रन आउट, इंग्लैंड का स्कोर:39/1

तीसरे ओवर की समाप्ती पर इंग्लैंड का स्कोर: 22/0

दूसरे ओवर की समाप्ती पर इंग्लैंड का स्कोर: 15/0

पहले ओवर की समाप्ती पर इंग्लैंड का स्कोर: 6/0

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच पुणे में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ्तीन वनडे मैच की सीरीज का ये पहला मैच है।

इसे भी पढ़िए :  नस्लभेद पर युवराज की मंगेतर बोलीं, 'मुझे नाम बदलकर गायत्री या भगवती रख लेना चाहिए'

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांडेया, रवींद्र जडेजा, जस्प्रीत बुमराह, उमेश याद।

इंग्लैंड : एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मॉर्गन, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स,मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, डेविड विले, जैक बॉल।