सर जडेजा का 28वां जन्मदिन आज, सहवाग ने दी अपने अंदाज में बधाई

0
रवींद्र जडेजा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मंगलवार को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। 8 फरवरी 2009 को इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जाडेजा आज क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में उपयोगी खिलाड़ी हैं। सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जाडेजा क्रिकेट की हर बारीकी में महारथ रखते हैं। चाहे फील्डिंग हो या बोलिंग, या फिर बैटिंग वह हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। आईपीएल से उन्हें क्रिकेट में शुरुआती पहचान मिली।

इसे भी पढ़िए :  मजबूत मध्यक्रम से मिलेगी विदेशों में जीत- राहुल द्रविड़

अपने खेल में दिनोंदिन निखार लाए जाडेजा आज टीम इंडिया के उपयोगी खिलाड़ी हैं। वह क्रिकेट में जल्दी-जल्दी ओवर फेंककर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को पिच पर नजरें जमाने का मौका नहीं देता। अमूमन ढाई से तीन मिनट में जाडेजा अपना ओवर खत्म कर लेते हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें जन्मदिन की बधाई इसी अंदाज में दी है। वीरू ने ट्वीट करते हुए जड्डू को लिखा, ‘चिप्स के पैकेट की तरह ओवर खत्म करने जाडेजा जन्मदिन मुबारक। जड्डू केक को उसी अंदाज में काटो जैसे मोहाली में आपने चाकू की तरह बैट घुमाया।’

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  ICC टेस्ट रैंकिंग में अश्विन-जाडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, 42 साल बाद आया यह मुकाम