इंटरनैशनल क्रिकेटर बनने से पहले जाडेजा एक साधारण जिंदगी जी रहे थे। जाडेजा के पिता एक निजी कंपनी में वॉचमैन का काम करते थे। परिवार में उनके पिता अकेले कमाने वाले थे, जिसकी वजह से परिवार को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। इस लेफ्ट हेंडर ने अपनी प्रतिभा के बल पर टीम में अपनी जगह पक्की की। आज वह हर फॉर्मेट में उपयोगी खिलाड़ी हैं।
वर्तामान में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल जाडेजा ने मोहाली टेस्ट में बैट और बॉल दोनों से शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने टीम की ओर से सर्वाधिक 90 रन बनाए और 4 विकेट भी अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के कारण वह मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए। अब 23 टेस्ट खेल चुके जाडेजा का यह यह सर्वाधिक (90) स्कोर है। 23 टेस्ट में वह अब तक 95 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में उनकी नजर अपने 100 विकेट पूरे करने पर होगी।
Happy Birthday, @imjadeja. Wishing you joy, success and happiness in life! pic.twitter.com/sVixcxBymW
— BCCI (@BCCI) December 6, 2016































































