एक रिक्शा ड्राइवर ने अपनी बेटी के लिए दिया बड़ा बलिदान, सुनकर रह जाएंगे हैरान

0
रिक्शा ड्राइवर

देश में बेटियों को अब खूब बढ़ावा मिल रहा है। एक रिक्शा ड्राइवर मणिलाल गोहिल ने अपनी बेटी को 5 लाख की कीमत वाली जर्मन राइफल खरीद कर दी है। उनकी बेटी मित्तल गोहिल शूटर हैं और उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। वह एक गरीब परिवार से हैं और चॉल में रहते हैं। मणिलाल जब राइफल का लाइसेंस लेने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंचे तो कमिश्नर भी हैरान रह गए।
मित्तल ने बताया, ‘मेरे परिवार ने बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए अपने साथ बहुत समझौते किए हैं। अब मुझे राइफल मिल गई है तो मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व करूंगी।’ गोहिल का परिवार अहमदाबाद के गोमती पुर इलाके में एक चॉल में रहता है। मित्तल आर्मी में भर्ती होना चाहती थीं। उन्होंने पीएसआई की परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन हाइट कम होने की वजह से वह भर्ती नहीं हो सकीं।

इसे भी पढ़िए :  शूटर तारा शहदेव का आरोप, ससुराल ने धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर

मित्तल पिछले चार वर्षों से शूटिंग में हिस्सा ले रही हैं। उनका छोटा भाई मितेश भी पिस्टल शूटर हैं। 2013 में मित्तल ने अंजू शर्मा और लज्जा गोस्वामी के साथ 57वीं ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और कांस्य पदक जीता था।

इसे भी पढ़िए :  विजाग टेस्ट: पहले दिन भारत का स्कोर 317/4, कोहली 151 रन पर नाबाद

मित्तल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में भाग लेने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है, लेकिन बिना अपनी राइफल के ठीक से अभ्यास नहीं हो पाता था। उनके पिता ने जो पूंजी मित्तल की शादी के लिए इकट्ठी की थी, सारी राइफल खरीदने में लगा दी। दिसंबर 2016 में शुरू होने वाले नैशनल राइफल टूर्नमेंट में हिस्सा लेंगी। उन्हें इस टूर्नमेंट में हिस्सा लेने के लिए 1000 बुलेट्स खरीदनी होंगी। एक बुलेट की कीमत 31 रुपये है। इतनी महंगी राइफल खरीदने के बाद अब उनके परिवार के पास बुलेट्स खरीदने की समस्या है।

इसे भी पढ़िए :  आपस में प्यार कर बैठे सगी बहनों के पति, साढ़ू के साथ रहने के लिए पत्नियों को छोड़ा