फ़ैन्स पर गुस्सा हुए आरपी सिंह, मोबाइल छीनकर फेंका – देखिए वीडियो

0
आरपी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में गुजरात की टीम ने मुंबई को हराकर पहली बार खिताब पर अपना कब्जा किया। इस जीत में तेज गेंदबाज आरपी का भी अहम योगदान रहा है उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में गेंद और बैट दोनों से अच्छा प्रर्दशन किया है लेकिन आरपी सिंह अपने व्यॉवहार के कारण मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल आरपी सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक फैन का फोन छीन कर जमीन पर फेंकते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली की टीम को उनकी सरजमीं पर हराना मुश्किल: क्लार्क

इस वीडियो में आरपी सिंह बॉउंड्री लाइन पर खड़े हैं और कुछ दर्शक उनसे ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने की गुजारिश कर रहे हैं। इसी बीच अचानक आरपी ने एक फैन से फोन छीना और उसे जमीन पर फेंक दिया। इस दौरान पूरी घटना का एक दर्शक ने वीडियो बना लिया।
हालांकि ये साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि यह वीडियो किस मैच का है लेकिन दर्शकों के साथ किया गया इस तरह के व्यवहार से आरपी सिंह मुश्किल में पड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने दी भारत को बधाई, मलाला ने किया समर्थन

आरपी सिंह ने टीम इंडिया के लिए कुल 14 टेस्टं, 58 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। इससे पहले आरपी सिंह उत्तडर प्रदेश रणजी टीम की ओर से खेलते थे और वे यूपी का कप्तान भी रह चुके है लेकिन बाद में उन्होंपने टीम बदलकर गुजरात की और खेलने लगे ।
अगले पेज पर देखिए वीडियो

इसे भी पढ़िए :  BCCI अध्यक्ष पद से हटाए जाएंगे अनुराग ठाकुर?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse