![Jaipur Literature Festival 2015 शोभा डे](https://archive.hindi.cobrapost.com/wp-content/uploads/2016/08/shobha.jpg)
शोभा डे ने सचिन पर साधा निशाना, पूछा BMW का पैसा खुद चुकाया है?
![Jaipur Literature Festival 2015 शोभा डे](https://archive.hindi.cobrapost.com/wp-content/uploads/2016/08/shobha.jpg)
आए दिन अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहने वाली शोभा डे एक बार फिर से खबरों में हैं। कुछ समय पहले ही दीपा करमाकर को छोड़कर बाकी भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों से मिली निराशा को देखकर शोभा ने ट्वीट किया था- “गोल ऑफ टीम इंडिया ऐट द ओलंपिक्सः रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। धन और अवसर की ये कैसी बर्बादी है?” जिस पर काफी घमासान भी मचा था और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी शोभा के उनके इस ट्वीट पर पलटवार किया था।
अब फिर से शोभा अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में हैं। जिसमें उन्होने रियो में भारतीय ओलिंपिक दल के गुडविल एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है। दरअसल कुछ दिन पहले सचिन ने रियो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु, साक्षी मलिक के साथ जिमनास्ट प्रतियोगिता के फाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा करमाकर और सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद को उपहार स्वरूप BMW कार भेट की थी।
जिसे लेकर शोभा ने सचिन पर सवालिया निशाना साधते हुए कहा है, ‘यह छोटा, कष्टदायी मगर जायज सवाल है कि क्या सचिन तेंदुलकर ने खिलाडियों को दिए BMW का पैसा खुद चुकाया?’
Here’s a small, annoying but pertinent question: Did Sachin T pay for the BMWs he ‘gave away ‘ to Rio athletes?
— Shobhaa De (@DeShobhaa) August 28, 2016
इतना ही नहीं उन्होने आगे यह भी कहा ‘ग्रेट ऐड फॉर BMW, इन महंगी कारों को चलाने के लिए कौन भुगतान करेगा? कहीं ऐसा न हो कि भारतीय एथलीटों के लिए ये सफेद हाथी न बनकर रह जाए’
Great ad for BMW. Who will pay for running these pricy beasts? Hoping they don’t become white elephants for athletes pic.twitter.com/MX0od5sTt3
— Shobhaa De (@DeShobhaa) August 29, 2016