शोभा डे ने सचिन पर साधा निशाना, पूछा BMW का पैसा खुद चुकाया है?

0
शोभा डे
JAIPUR, INDIA - JANUARY 24: Indian columnist and novelist Shobha De at a session on "Dance Like a Man:Refuiguring Masculinity" during the Literature Festival on January 24, 2015 in Jaipur, India. One of the largest literary festival on earth, the Jaipur Literature Festival brings together some of the greatest thinkers and writers from across South Asia and the world. (Photo by Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images)

आए दिन अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहने वाली शोभा डे एक बार फिर से खबरों में हैं। कुछ समय पहले ही दीपा करमाकर को छोड़कर बाकी भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों से मिली निराशा को देखकर शोभा ने ट्वीट किया था- “गोल ऑफ टीम इंडिया ऐट द ओलंपिक्सः रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। धन और अवसर की ये कैसी बर्बादी है?” जिस पर काफी घमासान भी मचा था और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी शोभा के उनके इस ट्वीट पर पलटवार किया था।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: जाकिर हुसैन और सचिन तेंदुलकर की जुगलबंदी देख लोगों ने कहा 'वाह भाई वाह'

अब फिर से शोभा अपने ट्वीट को लेकर चर्चाओं में हैं। जिसमें उन्होने रियो में भारतीय ओलिंपिक दल के गुडविल एम्बेसडर सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है। दरअसल कुछ दिन पहले सचिन ने रियो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु, साक्षी मलिक के साथ जिमनास्ट प्रतियोगिता के फाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा करमाकर और सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद को उपहार स्वरूप BMW कार भेट की थी।

इसे भी पढ़िए :  87 साल की हुईं लता दीदी, फिल्मी हस्तियों की बधाई का लगा ताता

जिसे लेकर शोभा ने सचिन पर सवालिया निशाना साधते हुए कहा है, ‘यह छोटा, कष्टदायी मगर जायज सवाल है कि क्या सचिन तेंदुलकर ने खिलाडियों को दिए BMW का पैसा खुद चुकाया?’

इतना ही नहीं उन्होने आगे यह भी कहा ‘ग्रेट ऐड फॉर BMW, इन महंगी कारों को चलाने के लिए कौन भुगतान करेगा? कहीं ऐसा न हो कि भारतीय एथलीटों के लिए ये सफेद हाथी न बनकर रह जाए’

इसे भी पढ़िए :  रिलीज से पहले सुपरहिट सचिन की फिल्म, प्रीमियर पर पहुंचे शाहरुख, आमिर, अमिताभ समेत पूरी इंडियन क्रिकेट टीम, देखें तस्वीरें