प्रत्येक ओलंपिक खिलाड़ी को एक लाख रूपये देंगे सलमान खान

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में भारतीय दल के सदभावना दूत बालीवुड स्टार सलमान खान प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी एक लाख एक हजार रूपये का चेक देंगे। सलमान ने ट्वीट किया कि हमारे ओलंपिक खिलाड़ियों की सराहना के तौर पर मैं प्रत्येक खिलाड़ी को एक लाख एक हजार रूपये का चेक दूंगा। इससे पहले सलमान को सदभावना दूत बनाए जाने की आलोचना भी हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  आज है अब्दुल कलाम का जन्मदिन, जानिए उनके बारे में 10 बातें

सलमान ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह से प्रयास करना चाहिए। सलमान ने लिखा कि सरकार खेलों का काफी समर्थन कर रही है। हम सभी भी खेल राष्ट्र को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी ओर से प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं कल के चैम्पियन तराशने के लिए ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) के काम की सराहना करता हूं।

इसे भी पढ़िए :  फोर्ब्स मैग्जीन का दावा, पीएम मोदी पर बढ़ा देश का भरोसा

सलमान को इसी साल अप्रैल में रियो ओलिंपिक के लिए गुडविल ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। इसके बाद बहस शुरू हो गई। स्पोर्ट्स से जुड़े ज्यादातर लोगों ने उनका विरोध किया। खासतौर पर मिल्खा सिंह और रेसलर योगेश्वर दत्त ने। हालांकि, बॉलीवुड उनके समर्थन में उतर आया। सलमान के पिता सलीम खान तो सोशल मीडिया पर मिल्खा से भिड़ गए थे।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: खेलमंत्री विजय गोयल के दल के अस्भय व्यवहार से गुस्साए आयोजन समिति दी मान्यता कार्ड रद्द करने की धमकी