दिल्ली
रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। हीना सिद्धू महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं जबकि ट्रैप निशानेबाजों ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया।
हीना ने अपने पहले ओलंपिक में हिस्सा लेते हुए 2012 के लंदन ओलंपिक में 12वें स्थान पर रही थीं लेकिन इस बार वह खराब शुरूआत से उबरने में नाकाम रहीं और 44 निशानेबाजों में 14वें स्थान पर रहीं।
मानवजीत सिंह संधू और कीनान चेनाइ रियो ओलंपिक में पुरूषों की ट्रैप स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर के पहले दिन क्रमश: 17वें और 19वें स्थान पर रहे। ग्वांग्झू एशियाई खेल 2010 की रजत पदक विजेता 26 साल की हीना ने कुल 380 का स्कोर बनाया। वह प्रतियोगिता के दूसरे दिन बाहर होने वाली चौथी निशानेबाज बन गयीं। रूस की वितालिना बतसाराशकिना क्वालीफिकेशन में 390 अंक के साथ शीर्ष पर रही। हीना अब नौ अगस्त को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में इस खराब प्रदर्शन की भरपाई करने की कोशिश करेंगी।
संधू और चेनाइ ने तीन दौर में 68 और 67 का स्कोर किया। पहले दिन कुल 33 निशानेबाजों ने क्वालीफाइंग दौर खेला। संधू ने 23, 23 और 22 का स्कोर किया जबकि चेनाइ ने 22 , 23. 22 स्कोर बनाया। जारी
पहले दौर के बाद संधू 14वंे और चेनाइ 28वें स्थान पर थे। दूसरे दौर में संधू ने 46 का स्कोर किया जबकि चेनाइ 45 अंक लेकर 16वें स्थान पर पहुंच गए। दोनों कल दूसरे दिन फिर उतरेंगे जिसमें दोनों को 2 . 25 टारगेट और मिलेंगे ।
शीर्ष पर इटली के फेब्रिजी मासिमो ने रिकार्ड 75 का स्कोर बनाया जबकि ब्रिटेन के लिंग एडवर्ड और इटली के पेलियेलो जियोवाली 73 अंक लेकर क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
कल अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पाल महिला 10 मीटर एयर राइफल में फाइनल में क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी।
अपूर्वी 411 . 6 अंक के साथ 34वें जबकि अयोनिका 407 अंक के साथ 43वें स्थान पर रही थी।
जीतू राय 10 मीटर एयर पिस्टर के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन अंतत: आठवां स्थान हासिल किया।
गुरप्रीत सिंह हालांकि 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालीफिकेशन में 46 निशानेबाजों में 20वें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।