धोनी के संन्यास ले लेने पर उनके घर के आगे धरना देते सुनील गावस्कर

0
सुनील गावस्कर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सुनील गावस्कर ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 मैचों से संन्यास का फैसला नहीं लिया है। गुरुवार को ‘एनडीटीवी’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि झारखंड का यह विकेटकीपर बल्लेबाज टीम को अभी और योगदान दे सकता है। सुनील ने कहा, ‘अगर उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर भी संन्यास ले लिया होता तो फिर उनकी वापसी के लिए उनके घर के आगे धरने पर बैठने वाला मैं पहला व्यक्ति होता। एक खिलाड़ी के रूप में वह अब भी विस्फोटक है। वह एक ओवर में मैच का पासा पलट देता है। भारत को एक खिलाड़ी के रूप में उनकी सख्त जरुरत है। मुझे खुशी है कि उन्होंने एक प्लेयर के तौर पर टीम में बने रहने का फैसला किया।’

इसे भी पढ़िए :  महिला विश्व कप क्रिकेट : भारत ने जीत के साथ की शुरुआत, इंग्लैंड को 35 रनों से हराया

गावस्कर ने कहा कि धोनी के कप्तान नहीं रहने से उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘हां, ऐसा होगा। विराट कोहली निश्चित तौर पर उन्हें नंबर 4 या 5 बल्लेबाज के रूप में उपयोग करेगा क्योंकि इससे नीचे उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतारने का कोई मतलब नहीं बनता है। हां वह फिनिशर है, लेकिन वह नंबर 4 या 5 पर उतरकर बड़ी पारी खेल सकता है और तब भी फिनिशर की भूमिका निभा सकता है।’

इसे भी पढ़िए :  IPL: RPS ने SH को 6 विकेट से हराया, धोनी फिर बनें मैच फिनिशर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse