सुनील गावस्कर ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 मैचों से संन्यास का फैसला नहीं लिया है। गुरुवार को ‘एनडीटीवी’ से बातचीत में उन्होंने कहा कि झारखंड का यह विकेटकीपर बल्लेबाज टीम को अभी और योगदान दे सकता है। सुनील ने कहा, ‘अगर उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर भी संन्यास ले लिया होता तो फिर उनकी वापसी के लिए उनके घर के आगे धरने पर बैठने वाला मैं पहला व्यक्ति होता। एक खिलाड़ी के रूप में वह अब भी विस्फोटक है। वह एक ओवर में मैच का पासा पलट देता है। भारत को एक खिलाड़ी के रूप में उनकी सख्त जरुरत है। मुझे खुशी है कि उन्होंने एक प्लेयर के तौर पर टीम में बने रहने का फैसला किया।’
गावस्कर ने कहा कि धोनी के कप्तान नहीं रहने से उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘हां, ऐसा होगा। विराट कोहली निश्चित तौर पर उन्हें नंबर 4 या 5 बल्लेबाज के रूप में उपयोग करेगा क्योंकि इससे नीचे उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतारने का कोई मतलब नहीं बनता है। हां वह फिनिशर है, लेकिन वह नंबर 4 या 5 पर उतरकर बड़ी पारी खेल सकता है और तब भी फिनिशर की भूमिका निभा सकता है।’