सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटा दिया है। साथ ही अजय शिर्के को सचिव पद से हटाया गया है। अनुराग ठाकुर के खिलाफ अवमानना नोटिस भी जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के संचालन के लिए नए अधिकारियों की तलाश के लिए फली नरीमन और वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 70 साल से ज्यादा उम्र के अधिकारी बीसीसीआर्इ में ना हो। 18 जुलाई 2016 के आदेश के तहत दोनों अधिकारियों को हटाया जाता है। कोर्ट ने अनुराग ठाकुर से पूछा कि आप पर क्यों ना केस चलाया जाए। इस मामले में अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी।
कोर्ट ने यह फैसला लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों पर अमल ना करने के चलते उठाया है। लोढ़ा कमिटी ने पिछले साल बीसीसीआई में सुधार की रिपोर्ट दी थी। लेकिन एक साल बाद भी इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया। इसके बाद कोर्ट ने यह कदम उठाया है। बीसीसीआर्इ को तीन मुद्दों कूलिंग ऑफ पीरीयड, अधिकारियों की उम्र व कार्यकाल और एक राज्य एक वोट पर ऐतराज था। बीसीसीआई में सुधार के लिए जनवरी 2015 में लोढ़ा कमिटी का गठन किया गया था।