फ़ेसबुक ने फैलाई ब्लास्ट की झूठी खबर, फिर क्या हुआ पढ़िए

0
फ़ेसबुक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बैंकॉक में मंगलवार को फ़ेसबुक यूज़र्स को फ़ेसबुक सेफ़्टी चेक फीचर की ओर से एक ‘विस्फोट’ को लेकर ग़लत अलर्ट मिले।फ़ेसबुक ने ख़तरे के हालात में यूज़र्स को ख़ुद को सुरक्षित बताने के फीचर की शुरुआत की है।हालांकि फ़ेसबुक का इस बारे में ये कहना है कि ‘घटना की पुष्टि के लिए उसने थर्ड पार्टी पर भरोसा किया था।’इससे कई लोगों को ऑनलाइन विस्फोट की ग़लत ख़बर मिली और उन्होंने इसे इंटरनेट पर शेयर भी किया।हाल ही में फ़ेक न्यूज फैलाने के लिए फ़ेसबुक की खासी आलोचना हो चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  इस तरह से मालूम कर सकते हैं की कौन-कौन से लोग आपकी फेसबुक प्रोफाइल देख रहे हैं

दरअसल मंगलवार को बैंकॉक में एक प्रदर्शनकारी ने एक सरकारी इमारत पर पटाखे फेंके थे।फ़ेसबुक के मुताबिक़ इसके बाद सेफ्टी चेक फीचर ने स्थानीय समयानुसार करीब नौ बजे रात में ‘द एक्सपलोज़न इन बैंकॉक’ नाम से एक पेज बनाया और लोगों ने उसमें ख़ुद को सुरक्षित होने के बारे में सूचना देनी शुरू कर दी। और इस तरह से यह ख़बर फैल गई।

इसे भी पढ़िए :  एप्पल ने पेश किया 'आईफोन-एक्स'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse