खेल महिला विश्व कप 2017: जीत के करीब पहुंच 9 रन से हारी टीम इंडिया, फाइनल जीतकर इंग्लैंड बना चैंपियन By Cobrapost .com - July 23, 2017 0 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए महिला विश्व कप 2017 के खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत जीत के करीब पहुंचते ही लड़खड़ाने लगा और महज 9 रन से मैच हार गया। इसे भी पढ़िए : जानिए किस बल्लेबाज़ के सामने बॉलिंग करने से डरते थे शोएब ?