गुजरात में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, जानिए क्या है खास बातें

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के उपाध्यक्ष परिमल नाथवानी ने 16 जनवरी को अन्य अधिकारियों के साथ मोटेरा क्षेत्र में बनने वाले विश्व के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: नीदरलैंड से हार के बावजूद भारत क्वार्टर फाइनल में

नाथवानी ने दावा किया कि काम पूरा होने पर मोटेरा का यह नया स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा, जिसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता 1.10 लाख है। इससे वह ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न स्टेडियम को पीछे छोड़ देगा, जिसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता 90,000 है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में 12वीं टॉपर बना जैन भिक्षु, 17 साल की उम्र में छोड़ी दुनियादारी

यह स्टेडियम करीब 63 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है। खास बात यह कि इसमें कोई भी पिलर नहीं होगा, जिससे इसमें किसी भी कोने से बिना किसी रुकावट के मैच देखा जा सकेगा। इसके डिजाइन के लिए उसी फर्म को जिम्मेदारी दी गई है, जिसने मेलबर्न क्रिकेट मैदान का डिजाइन बनाया था।

इसे भी पढ़िए :  2024 में 'पेरिस' तो 2028 में 'लॉस एंजिल्स' में होगा ओलंपिक खेलों का आयोजन

जीसीए के मुताबिक, स्टेडियम की इमारत का खर्च करीब 700 करोड़ रुपये होगा। इस मौके पर नाथवानी ने घोषणा की कि नए स्टेडियम का निर्माण दो साल में पूरा होगा, इसे पुराने ‘सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम’ के स्थान पर बनाया जा रहा है।