नई दिल्ली। आतंकी संगठन बोको हराम के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रहे नाइजीरियाई वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार(17 जनवरी) को गलती से शरणार्थी कैंप पर बम गिरने के कारण 100 ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान आतंकी संगठन बोको हराम के खिलाफ मिशन पर था, लेकिन गलती से रिफ्यूजी कैंप पर बम गिरा दिया गया। शरणार्थी शिविर को गलती से आतंकियों का शिविर समझकर की बमबारी में 100 से अधिक शरणार्थी और बचाव कर्मी मारे गए हैं।
सेना के कमांडर मेजर जनरल लुकी इराबोर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कैमरून सीमा के नजदीक उत्तरपूर्व रान में यह दुर्घटना हुई है। घायलों में दो सेना के जवान और डॉक्टरों के साथ काम करने वाले स्थानीय लोग भी शामिल हैं। घटना स्थल पर बचाव का काम शुरू हो चुका है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।