जानें किस महीनें में शादी के बंधन में बधेंगे युवराज

0

क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच ने पिछले साल जब से सगाई की है, तब से लोग यही सोच रहे हैं कि वे शादी कब करेंगे। बॉलीवुड वेबसाइट स्पॉटबाय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक युवराज और हेजल कीच इस साल नवंबर या दिसंबर में शादी करने वाले हैं। हालांकि, अभी शादी की डेट तय नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक वे न्यू ईयर से पहले शादी के बंधन में बंध जाएंगे। युवराज सिंह ने हेजल से पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया में सगाई की थी।

इसे भी पढ़िए :  हिन्दू रीति-रिवाजों से हुई यूवी और हेजल की शादी, तस्वीरों मे देखिये किन हस्तियों ने की शिरकत

युवराज और हेजल दोनों अपनी शादी के बारे में बोलने से नहीं चूकते। लेकिन उन्होंने अभी तक डेट और जगह नहीं बताई है। कुछ महीनों पहले दोनों ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘उनकी शादी दोनों हिंदू और सिख रिवाजों से होगी। उन्होंने बताया था, ‘हमने फैसले किया है कि हम लोग संगीत सेरेमनी के बाद सिख और हिंदू रिवाजों के साथ शादी करेंगे। इसके बाद रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी।’ बताया जा रहा है कि इस शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और खास दोस्त शामिल होंगे। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि शादी चंडीगढ़ में होगी।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी में बिना कोहली-धोनी-अश्विन और युवराज के उतरेगी टीम इंडिया?

हेजल के पिता ब्रिटिश और मां मॉरिशस की रहने वाली थीं। हेजल ने बॉलीवुड में साल 2011 में सलमान खान की बॉडीगार्ड से एंट्री मारी थी। बता दें, हेजल से पहले युवराज का पहले भी कई एक्ट्रेस से नाम जुड़ चुका है। युवराज का नाम किम शर्मा और नेहा धूपिया से लेकर दीपिका पादुकोण तक नाम जुड़ा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  मिशेल मार्श की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 58 रन से हराया