अमित शाह का भांजा बताकर मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक को लगाई चपत

0

मध्य प्रदेश के उज्जैन में धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव के करीबी को लगभग 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया और ये सब उसने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम लेकर किया।

‘मैं अमित शाह का भांजा बोल रहा हू’

उज्जैन दक्षिण से बीजेपी के विधायक मोहन यादव के पास 27 जुलाई को एक फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने खुद को अमित शाह का भांजा विराज शाह बताया और उज्जैन में अपने साथ हूई लूट की कहानी सुनाई। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम सुनकर बीजेपी विधायक मोहन यादव ने भी मामले को गंभीरता से लिया और अपने एक सहयोगी और पार्टी कार्यकर्ता नरेश शर्मा को जीआरपी थाने भेज दिया।

इसे भी पढ़िए :  शोभा ने सुषमा को दी शांत रहने की सलाह, ट्विटर ने कहा- 'ट्वीट ऐसा करो जो शोभा दे!'

महंगा फोन और 65 हजार रुपये लेकर हुआ चंपत

इसके बाद खुद को विराज शाह बताने वाले शख्स ने नरेश से फोन और आईपैड के भी चोरी होने की बात कहकर 15 हजार का नया फोन ले लिया। इसके बाद उसने रुपये भी चोरी होने का दावा किया, जिसके बाद मोहन यादव ने सहयोगी को 65 हजार रुपये विराज को देने को कहा। विराज ने अहमदाबाद पहुंचते ही रुपये लौटाने का वादा किया लेकिन अहमदाबाद पहुंचने के बाद उसने टैक्सी को वापस रवाना कर दिया और अपना मोबाइल बंद करके फरार हो गया।

इसे भी पढ़िए :  आज जापान में भारत रचेगा इतिहास, 12 समझौतों पर दोनों देश करेंगे हस्ताक्षर, न्यूक्लियर डील की भी उम्मीद

घंटों कराई तीमारदारी

इसके बाद विधायक के सहयोगी नरेश शर्मा को शक हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। खुद को अमित शाह का भांजा बताने वाला शख्स कितने बेखौफ अंदाज में सबकी आंखों में धूल झोंक रहा था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उज्जैन का पूरा सरकारी तंत्र घंटों उसकी तीमारदारी में लगा रहा और बकायदा उसको महाकाल मंदिर के दर्शन भी करवाए।

इसे भी पढ़िए :  आजादी के बाद सबसे ज्यादा कटु आलोचना पीएम मोदी की हुई: अमित शाह

मामला हुआ दर्ज

फिलहाल उज्जैन के माधवनगर पुलिस थाने में 80 हजार रुपये की ठगी की शिकायत की गई है। थाना प्रभारी एमएस परमार ने बताया कि नरेश शर्मा ने एक शिकायती आवेदन दिया है, जिसे जांच के लिए जीआरपी पुलिस को भेज दिया गया है। पुलिस ने खुद को अमित शाह का भांजा बताने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है।