इंटरनेट वर्ल्ड में भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के बीच रिलेशनशिप को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। लेकिन आज उन चर्चाओं पर मुहर लग गई। तेज गेंदबाज जहीर ने आज ट्विटर पर ‘चक दे इंडिया’ की अभिनेत्री से अपनी सगाई की घोषणा कर दी।आपको बता दें कि खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया जिसमें सागरिका इंगेजमेंट रिंग शो करते नजर आ रही हैं। जहीर ने इस फोटो के साथ लिखा, ” अपनी वाइफ की च्वाइस पर मत हसिए, क्योंकि आप भी उन्हीं की च्वाइस हैं। पार्टनर्स फॉर लाइफ”। इसके साथ उन्होंने सागरिका को टैग कर engagement नाम का हैशटैग भी दिया। जहीर के इस फोटो को शेयर करते ही सोशल मीडिया में उन्हें बधाई मिलनी शुरू हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि जहीर इस साल के अंत तक सागरिका से शादी कर लेंगे।
Never laugh at your wife’s choices. You are one of them !!! Partners for life. #engaged @sagarikavghatge pic.twitter.com/rUOtObFhiX
— zaheer khan (@ImZaheer) April 24, 2017
बता दें कि सागरिका ने शहारुख खान की चर्चित मूवी ‘चक दे इंडिया’ में अहम रोल कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। जहीर और सागरिका पिछले कई महीनों से साथ-साथ देखे जा रहे थे। पिछले साल दिसंबर में दोनों को युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी में देखा गया था।
इससे पहले जहीर खान का नाम एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ जुड़ा था। वे उनके साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे। खबर तो यह थी कि जहीर खान आईसीसी वर्ल्ड कप-2011 के बाद ईशा से शादी करने वाले हैं, लेकिन अचानक ही ब्रेकअप की खबर आ गई। करीब 8 साल तक चले इस रिश्ते के बारे में जहीर और ईशा ने कभी कोई बात नहीं की।
ईशा के बाद जहीर का दिल सागरिका की खूबसूरत आंखों में जाकर अटक गया। ऐसा भी कहा जाता है कि जहीर खान काफी समय से सागरिका के इर्द-गर्द चक्कर काट रहे थे, लेकिन दाल नहीं गली। बाद में पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अंगद बेदी ने दोनों की मुलाकात कराई थी।