पढ़िए : महाराष्ट्र के ‘मुन्ना भाईयो़ं’ को क्या मिली सजा

0

मुंबई, कोल्हापुर : महाराष्ट्र में मेडिकल प्राधिकारियों ने मुंबई और कोल्हापुर के 19 एमबीबीएस छात्रों को कथित तौर पर फर्जी जाति प्रमाण-पत्र जमा कर एससी-एसटी कोटे के तहत प्रवेश लिए निष्कासित कर दिया है। मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के एक अधिकारी के अनुसार, डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (DMER), जो पूरे महाराष्ट्र में प्रवेश का पर्यवेक्षण करते है, उन्होंने भी उन सभी छात्रों के सत्यापन के लिए कहा है जिनका एससी-एसटी कोटे के तहत दाखिला हुआ है। और निष्कासित छात्रों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र निकाय चुनाव के तीसरे चरण में बीजेपी पर कांग्रेस भारी, तीनों चरणों में बीजेपी सबसे आगे

DMER को एक गुप्त सूचना मिली थी कि 2013-14 और 2014-15 के छात्रों जिनका एससी-एसटी कोटे के तहत दाखिला हुआ है उन में से कुछ छात्रों के दस्तावेज फर्जी है। DMER निदेशक प्रवीण शिनगारे ने कहा, यह गुप्त सूचना मंत्रालय के एक पूर्व कर्मचारी द्वारा मिली।

इसे भी पढ़िए :  हाजी अली दरगाह के मुख्य हिस्से में हुआ महिलाओं का प्रवेश