पूछताछ में पता चला है कि ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव में रहने वाले तीनों आरोपी कार में सवार होकर मौज-मस्ती के लिए गुड़गांव में एमजी रोड गए थे। वहां से उन्होंने 19 जून की देर रात ऑटो चालक अफरीदी के जरिये पीड़ित महिला को अपनी कार में बैठाया। महिला ने भी कोर्ट में दर्ज कराए अपने बयानों में मर्जी से कार में सवार होने का बयान दिया है।
एसएसपी ने बताया कि कार सवार ग्रेटर नोएडा के तीनों आरोपियों ने ऑटो चालक को महिला को लाने के एवज में 3 हजार रुपये दिए। 3 हजार रुपये के लालच में महिला उनकी कार में सवार हो गई। हरियाणा के एरिया में ही आरोपियों ने महिला के साथ कार में जबरन गैंगरेप किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने महिला को बीयर भी पिलाई। वह महिला को सबक सिखाने के लिए गुड़गांव से काफी दूर ग्रेटर नोएडा ले आए। यहां उसे छोड़कर अपने घर चले गए।