योगी आदित्यनाथ से मिला था अजमेर दरगाह ब्लास्ट का आरोपी सुनील जोशी!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

रतेशवर के बयान के मुताबिक उसे स्वामी असीमानंद ने सुनील जोशी के साथ गोरखपुर समेत झारखंड, आगरा और नागपुर जाने को कहा था। वहीं चार्जशीट के मुताबिक रतेशवर और जोशी इंदौर में मिलने के बाद चितरंजन पहुंचे जहां उन्हें लेने जिला आरएसएस प्रचारक देवेंद्र गुप्ता पहुंचा। रतेश्वर के बयान के मुताबिक वे दो दिन जमतारा में रहे और फिर आगरा के लिए निकल गए। आगरा में वह राजेश्वर सिंह से मिले जो उन्हें गोरखपुर ले गया। गोरखपुर पहुंचने के अगले दिन उनकी(जोशी और रतेश्वर) योगी आदित्य नाथ से उनके गोरखपुर स्थित आश्रम में मुलाकात हुई।

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ के विवादित बोल- पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 1990 के कश्मीर जैसे हालात
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse